VIDEO : मैच के दौरान दिखी खलील और तेवतिया में तनातनी, बताया पूरा मामला

By: Ankur Mon, 12 Oct 2020 09:10:13

VIDEO : मैच के दौरान दिखी खलील और तेवतिया में तनातनी, बताया पूरा मामला

बीते दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर जीत दर्ज करते हुए सीजन में बने रहने की और कदम बढ़ाया हैं। मैच बेहद रोमांचक रहा जिसमें आखिरी ओवर तक खेल बना रहा। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और राजस्थान को 159 रन का लक्ष्य दिया। राहुल तेवतिया ने 45 रन और रियान पराग ने 42 रन बनाकर राजस्थान को जीत दिलाई। मैच के दौरान एक मौका ऐसा आया था जब राजस्थान के राहुल तेवतिया और हैदराबाद के गेंदबाज खलील अहमद में तीखी बहस हुई। इसे देखकर खुद एसआरएच के कप्तान डेविड वार्नर और अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।

दरअसल दुबई में खेले गए लीग के 26वें मुकाबले में सनराइजर्स और रॉयल्स का मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। आखिरी की छह गेंदों पर राजस्थान को जीत के लिए आठ रनों की दरकार थी। राजस्थान की तरफ से रियान पराग और राहुल तेवतिया बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं हैदराबाद की तरफ से खलील गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर तेवतिया ने शॉट खेलकर एक रन ले लिया। वार्नर ने गेंद पकड़ी और खलील को वापस कर दी, इसी बीच तेवतिया दूसरे रन लेने की कोशिश करने लगे। लेकिन तब खलील उन्हें रोककर कुछ कहते दिखे। इसपर तेवतिया नाराज नजर आए और उन्होंने भी खलील से कुछ कहा। हालांकि बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी और खलील की अगली गेंद पर पराग ने छक्का मारकर मैच खत्म कर दिया।

मैच के बाद आपस में हाथ मिलाते वक्त हैदराबाद के कप्तान वार्नर तेवतिया को समझाते दिखे। फिर कुछ देर की नाराजगी के बाद खलील और तेवतिया में हलके मूड में नजर आए। उधर मैच खत्म होने के बाद जब तेवतिया से इस पूरे मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कोई बड़ी बात नहीं, हम मौके की गहमागहमी में बह गए थे।’

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : दिल्ली से जीत पर बोले कप्तान रोहित शर्मा, ऐसे प्रदर्शन से किसी भी लक्ष्य का पीछा करने का आत्मविश्वास बढ़ा

# IPL 2020 : ऋषभ पंत को लेकर आई दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, एक हफ्ते तक खेलना मुश्किल

# MI vs DC : दिल्ली को 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई, सस्ते में लौटे कैप्टन रोहित

# SRH vs RR : छक्के के साथ दर्ज की राजस्थान ने अपनी जीत, आखिरी ओवर रहा रोमांच से भरपूर

# MI vs DC : दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले करेगी बल्लेबाजी, मुंबई के पास पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका

# MI vs DC : दिग्गज खिलाडियों से भरी हैं दोनों टीम, रोमांच से भरपूर होगा आज का मुकाबला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com